वाराणसी :: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात को सीएम योगी पिंडरा में करेंगे शिरकत, साथ ही उमरहा भी जायेंगे...
वाराणसी/पिंडरा, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसम्बर को काशी आ रहे हैं। वह पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद उमरहां में विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में भी जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन के सम्बंध में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह और डीएम एस. राजलिंगम ने इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा ने कार्यक्रम स्थल, स्टेज, बैरिकेडिंग, पीने के पानी तथा खाने की व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग, कॉलेज गेट के रास्ते की मरम्मत और मैदान में घास फूस एवं झाड़ियों की कटाई, सफाई का निर्देश दिया।
पिंडरा विधायक ने प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीएम ने अधिकारियों को तैयारियों में तेजी लाने और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।