फूलपुर में कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए नाले में पलटी, एक की हुई मौत...
वाराणसी, जिला ब्यूरो। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर लखमीपुर गांव के समीप मंगलवार अपरान्ह में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठा युवक भी जख्मी हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मृत युवक की शिनाख्त फूलपुर के रसूलपुर निमाईच गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा पुत्र कमलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। घायल युवक लखमीपुर निवासी राहुल गुप्ता प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया।
मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में थाने पर पहुंचे। क्षेत्रीय पुलिस अफसरों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।