आजमगढ़ में आज साथी का नाम कुंटू गिरोह से जोड़कर गैंगस्टर की कार्रवाई से भड़के अधिवक्ता, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन...
जिला ब्यूरो। आजमगढ़ जिले में दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज मंगलवार को सड़क पर उतरे। अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने साथी अधिवक्ता का नाम कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर उन पर गैंगस्टर लगाए जाने का आरोप लगाया।
ये है पूरा मामला
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी अधिवक्ता सरफराज अहमद पर पुलिस द्वारा की जा रही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से नाराज दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतरे और चक्काजाम कर दिया।
लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम करने के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि गांव की राजनीति में उनके साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को फंसाया जा रहा है। गांव के प्रधान द्वारा उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाता है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा उन पर एफआईआर दर्ज की गई और उनका नाम कुंटू सिंह गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाया जा रहा है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस और प्रशासन ने केस वापस नहीं लेता है तो हड़ताल करेंगे। अधिवक्ताओं के चक्काजाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से इस संबंध में बात की। वहीं आधे घंटे बाद अधिवक्ताओं ने चक्काजाम को समाप्त किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।