Headlines
Loading...
चंदौली जिले में दुष्कर्म के आरोपी का सिर मुंडन, मुंह में लगाई कालिख, जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया; पहुंची पुलिस...

चंदौली जिले में दुष्कर्म के आरोपी का सिर मुंडन, मुंह में लगाई कालिख, जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया; पहुंची पुलिस...

जिला ब्यूरो प्रमुख। चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के पिपरी ग्राम के कुशहवा मजरा में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी 50 साल के एक व्यक्ति को महिलाओं ने सिर मुंडन कर, मुंह में कालिख पोत उस पर सफेद टीका लगा और जूता-चप्पल की माला पहना गांव में घुमाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को खूब वायरल हुआ है।

पिपरी ग्राम सभा के कुशवाहा माजरा में 50 साल के राजमिस्त्री पर आरोप है कि उसने नशे में 12 साल की मंदबुद्धि बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पांच नवम्बर को दिन में आरोपी उसे फुसला कर अपने घर में ले गया।

बालिका के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आरोपी को पकड़ लिए। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन आरोप है कि गांव वालों ने दबाव बनाकर आपसी सुलह-समझौता कर दिया। यह बात महिलाओं को नागवार लगी, उन्होंने आरोपी को पकड़कर सिर मुंडन किया। चेहरे और सिर पर कालिख लगाकर चूना लगाया, चप्पलों की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आ गाई। पुलिस वालों ने कहा कि ऐसा किया जाएगा तो आप लोगों पर मुकदमा होगा। न्याय मिलता न देखकर घर वालों ने न्यायालय की शरण ली है।

वहीं, इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मामले का वीडियो तो वायरल हुआ है लेकिन इस संदर्भ में किसी ने शिकायत या तहरीर नहीं दी है। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई।