फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लुटेरी दुल्हन चौथी बार करने पहुंची थी शादी, उसके सात साथी भी पकड़ाए, ऐसे करते थे महाठगी, जानिए...
वाराणसी जिला ब्यूरो। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दुल्हन बनी युवती चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छो़ड़कर फरार हुई है।
ये लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर शादी कराने के नाम पर जरूरतमंद को अपने झांसे में फंसाते थे और फिर उनसे रुपये, पैसे कपड़े, जेवर आदि लेकर शादी कराते थे।
और बिदाई करवाकर योजना के तहत रेलवे स्टेशन तक दूल्हा-दुल्हन को पहुंचाते थे, जहां से बहाना बनाकर लुटेरी दुल्हन गहना रूपया लेकर फरार हो जाती थी। और फिर एक निश्चित जगह पर जाकर अपने साथियों के साथ मिल जाती थी।