Headlines
Loading...
संगम स्नान को आई महिला बस में फंसकर 50 मीटर तक घि‍सटती रही, दो हिस्सों में बंट गया शरीर, हुई दर्दनाक मौत.. पति, बेटा हुए घायल...

संगम स्नान को आई महिला बस में फंसकर 50 मीटर तक घि‍सटती रही, दो हिस्सों में बंट गया शरीर, हुई दर्दनाक मौत.. पति, बेटा हुए घायल...

प्रयागराज जिला ब्यूरो। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एमएनएनआईटी) गेट के पास तेज रफ्तार बस की टक्कर से महाकुंभ में स्नान करने जा रही भदोही निवासी बाइक सवार श्रद्धालु अनीता पाल (27) की मौत हो गई। महिला बस में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गई। उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जबकि हादसे में पति और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा रविवार दोपहर करीब 3:50 बजे हुआ। वहीं, चालक बस लेकर फरार हो गया।

भदोही सुरियावा निवासी देव मणिपाल प्रयागराज में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोपहर को उनकी पत्नी अनीता अपने आठ साल के बेटे श्रेयांस के साथ संगम में स्नान करने आ रही थीं। फाफामऊ स्टेशन पर वह ट्रेन से उतर गईं। इसके बाद देव मणिपाल पत्नी और बेटे को बाइक से लेकर संगम की ओर जा रहे थे।

एमएनएनआईटी चौराहे के आगे गंगाद्वार के पास बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बेटा और देव मणिपाल छिटककर दूर जा गिरे। उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। जबकि अनीता बस में घसीटती हुई 50 मीटर तक आगे चली गईं। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। 

दुर्घटना के कारण तेलियरगंज से भरद्वाज व बेली चौराहा की तरफ आने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। शिवकुटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव का कहना है कि किस बस से दुर्घटना हुई है, इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।