वाह रे मजबूरी...महाकुंभ में बाइकर्स गैंग के लूट की खुली पोल, 608 वाहनों का कटा चालान, होगी 655000 ₹ की वसूली...
ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र को प्रशासन की ओर से नो व्हीकल जोन बनाने की कोशिश हो रही है। वहीं, मेला क्षेत्र के ही अंदर सक्रिय बाइकर गैंग पर प्रशासन की ओर से कड़ा एक्शन भी लिया गया है, जो अपनी मनमानी करते हुए किराए के रूम में श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य मार्ग तक छोड़ने के लिए जमकर वसूली कर रहे थे।
608 वाहनों पर हुई कार्रवाई
प्रयागराज में पार्किंग ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इसके लिए कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा ऐसे वाहन जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। साथ ही अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर पार्क किये गये थे। ऐसे 608 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 6,55,000 रुपए का चालान किया गया।
ट्रैफिक नियमों की करते थे उलंघन
वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 37 दोपहिया वाहन थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा धारा सीज किए गए। साथ ही गलत तरीके से नो पार्किंग जोन में खड़े 5 दोपहिया वाहन लावारिश में दाखिल किये गये। इस प्रकार महाकुंभ मेला क्षेत्र में सक्रिय बाइकर्स गैंग पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की गई, जिससे श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो सके, साथ ही वह अपने गंतव्य तक सही सलामत पहुंचे।
प्रयागराज कमिश्नरेट के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती की टीम ने श्रद्धांलुओं से लंबी वसूली करने वाले दर्जनों बाइकों का किया चालान किया। साथ ही बीच सड़क पर खड़ी बाइकों को हटवाया गया। इसके साथ ही कई गाड़ियों को सीज किया गया।
जानें कैसे कर रहे हैं वसूली
बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर ये बाइक गैंग वाले खड़े रहते हैं। जैसे ही किसी श्रद्धालु को देखते हैं। उनके पास जाकर प्रयागराज जंक्शन, रोडवेज बेला कछार, धूमनगंज पार्किंग रेल या अन्य प्रमुख स्थानों पर छोड़ने की बात करते हैं। इसके लिए वह इन श्रद्धालुओं से 500 रुपए तक की वसूली करते हैं।
इससे प्रयागराज संगम पर आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं के मन में प्रयागराज प्रशासन के प्रति नाराजगी आती है। इसके साथ ही महाकुंभ की नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश भी करते हैं। इस बात की जानकारी होने पर प्रयागराज प्रशासन द्वारा इन बाइक गैंग पर कार्रवाई की गई। ये सभी बाइक गैंग वाले यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे।