'योगी जी सोचिए भला..सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?', कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी...
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। महाकुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ रुपए कमाने वाले परिवार का जिक्र सीएम योगी ने विधानसभा में किया था। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने सीएम योगी और उनके सिस्टम पर करारा तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक पोस्ट के जरिए नाविक और उसके भाइयों पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि नाविक पिंटू महरा ने कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाए। अब उसका कच्चा चिट्ठा सामने आ रहा है। वो नैनी के अरैल का कुख्यात अपराधी है। 21 दिन पहले वसूली मांगने पर नामजद हुआ था।
आगे पोस्ट के जरिए कहा, डबल मर्डर केस में जेल में भी रहा है, 6 महीने पहले जमानत पर बाहर आया है। जेल के अंदर से गवाह को धमकाता भी था। पिंटू के पिता बच्चा महरा नैनी थाने के गैंगस्टर थे. पिंटू के दो भाई भी... निगरानीशुदा बदमाश हैं।
आगे सुप्रिया श्रीनेत्र ने लिखा, योगी जी, अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए। सोचिए भला, आपसे एक कुख्यात अपराधी का सदन में इतना महिमा मंडन करवा डाला? हद है।