राहुल से लेकर ममता तक, पहलगांव हमले पर विपक्ष एकजुट, कहा- सरकार को हमारा फुल सपोर्ट, आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करो...
नईदिल्ली ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गृह मंत्री से बात की
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, "पहलगाम की दर्दनाक घटना पर देर रात मैंने अमित शाह जी, उमर अब्दुल्ला जी और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात की। इस जघन्य हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। हमें सीमा पार से हो रहे इस हमले का कड़ा जवाब देना होगा। इस मुश्किल घड़ी में हमें एकजुट रहना चाहिए। सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए।"
"अखिलेश ने की सुरक्षा की मांग"
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर लिखा, "केंद्र सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। सुरक्षा से ही विश्वास और एकता और अखंडता की भावना पैदा होती है।"प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तुरंत एक्शन लिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मंगलवार को हुए इस कायराना हमले में 26 लोगों की जान चली गई। गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत एक्शन लेते हुए आईबी, गृह मंत्रालय के अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के साथ आपात बैठक की।
अमित शाह खुद भी श्रीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी भी अपना यूएई दौरा बीच में छोड़कर देश लौट आए। इस मुश्किल घड़ी में विपक्ष ने भी सरकार का पूरा साथ देने का वादा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा से फोन पर बात की।
"राहुल गांधी ने दिया फुल सपोर्ट"
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में अमित शाह जी, उमर अब्दुल्ला जी और तारिक कर्रा जी से बात की। उन्होंने मुझे ताजा हालात से अवगत कराया। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। सरकार को हमारा फुल सपोर्ट है।
"अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा"
वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करते हैं।
"तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया"
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'X' पर लिखा, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस तरह से क्रूर तरीके से हमला करके मासूम लोगों की हत्या करना बिल्कुल भी मानवता नहीं है। इस बेहद दर्दनाक, दुखद, अंधकारमय और भयानक समय में हम सभी भारतीय पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
"ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, मैं जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए।