Headlines
Loading...
यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी उर्फ भूरा, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली SHO की जान...

यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी उर्फ भूरा, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली SHO की जान...

Police Encounter in UP: यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। गोंडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान बदमाश सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। 

24 अप्रैल की रात चोरी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद एडीजी जोन ने सोनू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस घटना में पुलिस ने सोनू के दो साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सोनू फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में बदमाश की घेराबंदी की गई थी। पुलिस से आमना-सामना होने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया।

पुलिस के मुताबिक सोनू पर हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से अधिक मामले दर्ज थे। वह पिछले महीने गोंडा के डिक्सर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में वांक्षित चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की आधी रात के बाद गोंडा के उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में घेराबंदी की थी।

पुलिस के मुताबिक खुद को घिरता देख बदमाश सोनू ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एसएचओ नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई।

बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग के बाद पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इसमें बदमाश को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पुलिस ने शिनाख्त कराई तो उसके सोनू पासी उर्फ भूरा होने की पुष्टि हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार सोनू 24 अप्रैल को चोरी की घटना के दौरान की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांक्षित था। इस वारदात में उसके साथ रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सोनू लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने सोनू के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।