यूपी में मस्जिद का हो रहा था निर्माण, अचानक पुलिस ने पहुंचकर रुकवाया तो भड़क गए लोग, पुलिस पर हमले को तैयार,12 के खिलाफ FIR...
भदैंया (सुलतानपुर)। बालमपुर में पुलिस टीम के रोकने पर भी मस्जिद निर्माण करने के कारण छह नामजद सहित 12 पर एफआइआर दर्ज की गई है। दारोगा की तहरीर पर यह कार्रवाई करते हुए निर्माण रोकवा दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बालमपुर में आबादी की जमीन पर बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण हो रहा है। दारोगा मनोज सिंह, सिपाही संतोष यादव, वीरेन्द्र मिश्र एवं रामबाबू को लेकर गांव पहुंचे। लोगों से पूछताछ की।
पता चला कि अब्दुल हमीद, शाहिद, निसार अहमद, मुस्ताक, इसराइल तथा अन्य व्यक्तियों के द्वारा आबादी की जमीन में स्थित मकान पर मस्जिद के निर्माण के लिए निर्माण सामग्री गिराई जा रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से निर्माण किए जाने के संबंध में अनुमति पत्र मांगा तो कोई कागज नहीं दिखा सके।
पुलिस कर्मियों से की अभद्रता
इस पर निर्माण रोकने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने इसे अनसुना करते हुए कहा कि मस्जिद का निर्माण हम लोग रात में कर लेंगे। आरोप है कि काफी समझाने के बाद भी निर्माण नहीं रुका तथा सभी उत्तेजित हो पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने लगे। कहा कि आप लोगों को जो करना है कर लीजिए और हाथापाई पर उतर आए।
वाद विवाद को देखकर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए और पुलिस टीम को लाठी- डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए। टीम द्वारा जब गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।