अब देश से बाहर होंगे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक..यूपी के इस जिले में 15 दिन तक जारी रहेगा विशेष चेकिंग अभियान...
बरेली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को देश से निकाला गया। इसके बाद अब भारत में चोरी छिपे रहने वाले बांग्लादेशी व रोहिंग्या का भी देश निकाला किया जाएगा। इसके लिए शासन से सभी जिलों को आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों की तलाश के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए आज से अभियान चलाकर बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश की जा रही है। यदि कोई भी यहां पर रहता हुआ मिला तो उसका देश निकाला किया जाएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अभी 15 दिनों के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इन दिनों में हर थाना क्षेत्र से एक-एक दो-दो टीमें अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश करेंगी जो भी संदिग्ध है। उनका डाटा एकत्र किया जाएगा और उसके बाद उनका सत्यापन होगा। अभियान के दौरान मिलने वाले संदिग्ध लोगों को एक डेपोटेशन सेंटर में रखा जाएगा। वहां से उन्हें तभी निकाला जाएगा जब उनका सत्यापन पूरा होगा।
सत्यापन में यदि उनके बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने की पुष्टि होती है तो उनका देश निकाला किया जाएगा। इसके लिए सभी को बार्डर पार छोड़ा जाएगा। जिससे भारत में कोई भी घुसपैठिया न रहे। बता दें कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से ऐसे सभी पाकिस्तानियों को बाहर किया गया था जो यहां पर शार्ट टर्म, स्टूंडेंट, मेडिकल या किसी भी वीजा पर भारत आए थे। सिर्फ उन्हीं लोगों को यहां रहने की अनुमति दी गई थी जो लांग टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं। अब बांग्लादेशी व रोहिंग्यों को भी भारत से बाहर किया जाना है।