'अबकी सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी...'भारतीय सेना ने जारी किया पार्ट 2 ऑपरेशन सिंदूर का नया Video...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तबाही को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का खौफ आज भी पाकिस्तान के जहन में देखने को मिलता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर सेना के अधिकारी अक्सर ऑपरेशन सिंदूर की बात करते नजर आते हैं। वहीं अब भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला नहीं बल्कि न्याय था।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई की झलक साफ देखी जा सकती है।
54 सेकेंड का वीडियो
इस 54 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत पश्चिमी कमांड के लोगो से होती है। जिसके बाद कुछ सैनिक अटैक मोड में नजर आते हैं। वीडियों में एक सेना का एक जवान कहता है कि, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात...अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। यह बदले की भावना नहीं, यह न्याय था।"
सेना ने आगे कहा-
9 मई रात को तकरीबन 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़कर भागता नजर आया।
पाकिस्तान की तबाही की दिखी झलक
सेना ने वीडियो में कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं। पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा। जय हिंद।" इस वीडियो में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी सेना की पोस्टों पर हमले की झलक देखी जा सकती है।
पहलगाम हमले से ऑपरेशन सिंदूर तक
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने 10 मई की रात को पाकिस्तान के 11 एअरबेस तबाह कर दिए।