वाटरप्रूफ पंडाल में 2 लाख लोगों के बैठने की है व्यवस्था..भोजन, आवास व पार्किंग की सुविधा.. बिहार में आज से शुरू बागेश्वर सरकार की कथा
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 मई को मुजफ्फरपुर के पताही चौसीमा में दिव्य दरबार सजाएंगे। वे यहां विष्णु महायज्ञ में शामिल होकर शाम 5 बजे से हनुमान कथा करेंगे। बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर जिले भर में श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
विष्णु महायज्ञ का आयोजन 19 मई से 28 मई तक पताही चौसीमा में किया गया है। आयोजन स्थल पर भव्य वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें लगभग दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने स्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी बिस्वजीत दयाल, नगर डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पंडाल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया निगरानी जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। फायर डिपार्टमेंट ने भी स्थल का ऑडिट किया है।
दिल्ली से दरभंगा होते हुए पहुंचेंगे बाबा
जानकारी के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 मई को दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा कथा स्थल आएंगे। कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही 23 मई से 26 मई तक वृंदावन से पधारने वाले प्रसिद्ध कथावाचक बाबा अनिरुद्धाचार्य की भी कथा होगी।
बाबा बागेश्वर के दर्शन और कथा सुनने के लिए देशभर से श्रद्धालु मुजफ्फरपुर पहुंचने लगे हैं। पुणे से पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, इतनी दूर से बाबा से मिलने आए हैं, अर्जी भी लगाएंगे। महाराष्ट्र से आईं रानी देवी ने बताया कि बाबा के दरबार में पहुंचकर मनोकामना पूरी होने की आशा है। पूर्णिया से आईं कंचन देवी और संजू देवी जैसी कई महिलाएं पहले ही कथा स्थल पर पहुंच चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से भी बाबा बागेश्वर धाम के प. धीरेन्द्र शास्त्री जी के कई शिष्य भी कथास्थल पर पहुंच चुके हैं। जिनमें प्रमुख रूप से विष्णुनारायण केसरी, श्रीमती साधना केसरी, श्रीमती आराधना सिंह, श्वेता राठौड़, मंजू शर्मा, अजय कुमार प्रजापति शामिल हैं।
भोजन, आवास और पार्किंग की समुचित व्यवस्था
सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम, पानी, प्रवेश-निकास और पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर भंडारे की भी व्यवस्था है।
एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि एक दिन के इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।