Headlines
Loading...
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 कुख्यात आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन किलर' चलाकर की कार्रवाई; सर्च ऑपरेशन जारी...

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 कुख्यात आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन किलर' चलाकर की कार्रवाई; सर्च ऑपरेशन जारी...

Operation Keller: आज सेना ने तीन हार्डकोर आतंकियों को उतारा मौत के घाट, खुफिया जानकारी ने दिलाई सफलता

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जिनपाथर केलर इलाके में आज मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन हार्डकोर आतंकी मारे गए हैं। तीनों पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे।
सेना ने X पर पोस्ट कर मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी है। सेना ने कहा, "13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने विशेष खुफिया सूचना दी थी कि शोपियां के शोकल केलर में आतंकवादियों की मौजूदगी है। इसके बाद भारतीय सेना ने तलाशी और आतंकियों को खत्म करने का अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए, ऑपरेशन जारी है।

"यह घटनाक्रम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के 'आतंक मुक्त कश्मीर' पोस्टर लगाए जाने के कुछ समय बाद हुआ है। इन तीनों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनपर 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

आदिल हुसैन थोकर ने की थी पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद

तीनों आतंकियों के पोस्टर जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह लगाए गए हैं। आदिल हुसैन थोकर ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की। इन आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में हमला किया था। पहलगाम हमले के कुछ ही दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने 25 अप्रैल को बिजबेहरा में थोकर के घर को IED का इस्तेमाल करके उड़ा दिया। थोकर ने 2018 में अटारी-वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान में प्रवेश किया था। उसने पिछले साल घाटी में वापस घुसपैठ की थी।