Headlines
Loading...
वाराणसी:आज सुबह ट्रैक्टर के नीचे आकर युवक की गई जान, एक साल पहले हुई थी शादी, सूद खोर पर ये आरोप...

वाराणसी:आज सुबह ट्रैक्टर के नीचे आकर युवक की गई जान, एक साल पहले हुई थी शादी, सूद खोर पर ये आरोप...

Road Accident in Varanasi: कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर हीरापुर गांव निवासी अच्छे लाल बनवासी (24) पुत्र कमलेश बनवासी की ट्रैक्टर ट्राली से दबाकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। 

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं द्वारा धुआंधार जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर के चालक अच्छे लाल बनवासी को आज बुधवार को भोर में मिट्टी लादकर कहीं बेचने जा रहा था।

इसी दौरान उसे अचानक नींद आ गई, जिससे ट्रैक्टर कोल्हू में जाकर टकरा गई। हादसे में ट्रॉली पलट गई। चालक ट्राली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक सहित अन्य लोगों ने चालक अच्छे लाल के शव को लाकर उसके घर पहुंचा दिया।

परिजनों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की बहस हो गई। उन्होंने शव को देने से इन्कार कर दिया। तीन घंटे तक पुलिस व परिजनों के बीच बहसबाजी होती रही। काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा।

परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के एक सूदखोर से अच्छे लाल ने पांच हजार रुपये लिए थे। मंगलवार को सूदखोर आया और कहा था कि पैसा वापस कर दो नहीं तो मेरा ट्रैक्टर चलाओ। चालक दिनभर काम करके थक चुका था, लेकिन पुनः अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर चलाने चला गया।

इसी से बुधवार को भोर में चालक को नींद आ गई। ट्रैक्टर कोल्हू से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया।