पंजाब में बड़ी संख्या में सक्रिय आतंकी, ब्लूप्रिंट में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी...
अमृतसर। एफबीआई ने एनआईए के साथ आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशियां के पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का ब्लूप्रिंट साझा किया है, जिसके सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं। इस ब्लूप्रिंट के अनुसार, अभी भी पंजाब में बड़ी संख्या में आतंकी सक्रिय हैं, जो राज्य को दहलाने की साजिश में लगे हुए हैं।
एफबीआई ने जानकारी दी है कि पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 32 आतंकी सक्रिय हैं, जो हैप्पी पाशियां से सीधे संपर्क में थे और अब भी उसके लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा, हैप्पी पाशियां के भी 12 से अधिक गुर्गे पंजाब में सक्रिय हैं।
पाशियां से गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ था। इनपुट के अनुसार, पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है, क्योंकि बीकेआई के ये आतंकी लगातार सक्रिय हैं और कई बड़े मिशनों को अंजाम देने की तैयारी में हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इन आतंकियों का सीधा संबंध आईएसआई से है।