Headlines
Loading...
हरियाणा में बैठा था हाफिज सईद का आदमी, जब लगा हत्थे तो खोलकर रख दी पाकिस्तान की अगली साजिश की पोल...

हरियाणा में बैठा था हाफिज सईद का आदमी, जब लगा हत्थे तो खोलकर रख दी पाकिस्तान की अगली साजिश की पोल...

Pakistani Spy Arrested: इतना सब कुछ हो गया लेकिन पाकिस्तान को अब भी चैन नहीं। एक बार फिर आतंकिस्तान की ऐसी हरकत सामने आई जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी नोमान इलाही को हरियाणा पुलिस ने धड़ दबोचा। वहीँ वो अब 3 दिन से रिमांड पर है और उससे गहराई से पूछताछ भी की जा रही है। शुक्रवार शाम पांच बजे नोमान से पूछताछ के लिए केंद्र, सेना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा इंटेलिजेंस ब्यूरो और केंद्र की दो और एजेंसियां पहुंचीं। वहीं नोमान से देर रात तक पूछताछ की गई।

आतंकियों के कहने पर करता था ये काम

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, नोमान ने शुक्रवार को बड़ा राज खोला है। उसने बताया कि आईएसआई कमांडर इकबाल काना ने उसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में सेना की गतिविधियों का वीडियो बनाकर उसे भेजने का काम दिया था। बदले में इकबाल ने उसे अमीर बनाने का वादा भी किया था। वहीँ उसने ये भी बताया कि, आईएसआई के निशाने पर दिल्ली से जम्मू जा रही आर्मी ट्रेन थी। नोमान के मोबाइल में ट्रेन से जुड़े कई वीडियो भी मिले हैं।

जासूस ने बताया पाक का अगला टारगेट

बताया जा रहा है कि, उसके मोबाइल में कई संदिग्धों से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। वहीँ सीआईए वन की टीम कैराना के बेगमपुरा बाजार में उसके ठिकाने पर भी पहुंची थी। वहीँ पुलिस ने जानकारी दी कि, यहां से कई लोगों के पासपोर्ट मिले हैं। जिन लोगों के पासपोर्ट मिले हैं, उन्हें भी जांच में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जासूसी के आरोपी नोमान ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई यमुना के खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार कर रही है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उनके सॉफ्ट टारगेट हैं।