Headlines
Loading...
न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार, बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियारो के साथ हुए सर्च ऑपरेशन में गिरफ्तार...

न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार, बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियारो के साथ हुए सर्च ऑपरेशन में गिरफ्तार...

नईदिल्ली, ब्यूरो। जम्मू कश्मीर में सेना आतंकियों और आतंकियों के सहयोगियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है। पिछले 3 दिनों में 6 आतंकी मारे जा चुके हैं, अब आतंकियों के तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लश्कर के इन सहयोगियों के पास ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है।

बडगाम में आतंकियों के सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जारी प्रयासों में, बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है। गिरफ्तारियां मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गईं।

इनके पास से मिले हथियार

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्तौल और एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस संबंध में, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

मारे गए छह आतंकी

कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह कुख्यात आतंकवादियों को मार गिराया है। मंगलवार और बृहस्पतिवार को शोपियां के केल्लर इलाके और पुलवामा के त्राल के नादर इलाके में मुठभेड़ हुई। दोनों अभियानों में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए छह आतंकवादियों में से मुख्य आतंकवादी शाहिद कुट्टा था, जो कई बड़े हमलों में शामिल था। 

उन्होंने बताया कि शाहिद कुट्टा पिछले साल 18 मई को शोपियां के हीरपोरा में एक सरपंच पर हमला करने और पिछले साल आठ अप्रैल को डेनिश रिजॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, इस घटना में दो जर्मन पर्यटक और एक चालक घायल हो गया था।