Headlines
Loading...
पाकिस्तान की जासूसी करने वाला प्रयागराज के बस कंडक्टर कांड से था प्रभावित, वाराणसी से पकड़े गए तुफैल पर हुआ अहम खुलासा...

पाकिस्तान की जासूसी करने वाला प्रयागराज के बस कंडक्टर कांड से था प्रभावित, वाराणसी से पकड़े गए तुफैल पर हुआ अहम खुलासा...

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तुफैल की गिरफ्तारी के बाद कई अहम जानकारी सामने आ रही है। वाराणसी का रहने वाला तुफैल प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से प्रेरित था। वह पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों पर संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था। 

एटीएस की जांच में सामने आया है कि तहरीक-ए-लब्बैक के नेता के मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। इसके अलावा उसके प्रयागराज बस कंडक्टर कांड से भी प्रेरित होने की बात सामने आई है। वह उस घटना के वीडियो भी वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करता था। मोबाइल की जांच के क्रम में यह बड़ा खुलासा हुआ है।

वाराणसी निवासी तुफैल गजवा-ए-हिंद , शरीयत कानून की स्थापना और बाबरी मस्जिद का बदला लेने जैसे उग्रपंथी विचारों को प्रचारित-प्रसारित कर रहा था। दिल्ली के सीलमपुर से यूपी एटीएस ने हारुन को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद से ही हारुन यूपी एटीएस के निशाने पर था।

क्या है मामला? 

दरअसल, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला तुफैल (28) की जांच में कई मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। तुफैल के मोबाइल में एटीएस को राष्ट्रविरोधी वीडियो, फोटो और मैसेज मिले हैं। इसी से खुलासा हुआ है कि प्रयागराज बस कंडक्टर के खिलाफ धार्मिक नारेबाजी कर हमले से वह खासा प्रभावित था। इसका वीडियो उसने मोबाइल में रखा हुआ था। प्रयागराज की घटना को विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुपों में भेजकर वह उकसाने वाले मैसेज करता था। तुफैल इस घटना के वीडियो को अक्सर अपने वॉट्सऐप स्टेटस में लगाता था।

क्या थी वो घटना?

24 नवंबर 2023 को प्रयागराज में हैरान करने वाली घटना घटी थी। प्रयागराज के सिविल लाइन से करछना जाने वाली इलेक्ट्रिक बस में इंजीनियरिंग कॉलेज का एक छात्र सवार हुआ। बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लारेब हाशमी उस दिन किसी और मंसूबे के साथ आया था। 

हाजीगंज के सोरांव के रहने वाले इस बीटेक छात्र ने कॉलेज गेट के सामने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मासे विवाद शुरू कर दिया। छात्र और कंडक्टर का विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। इसी दौरान बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले में बस कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद लारेब ने चापड़ लहराते हुए धार्मिक नारे लहराए।

वीडियो बनाकर बदला लेने की बात

लारेब हाशमी ने इस घटना के बाद एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें उसने पैगंबर साहब के अपमान का बदला लेने की बात कही। इसी घटना का वीडियो और मैसेज मो. तुफैल अपने वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया करता था। साथ ही, राजस्थान में हमले का वीडियो भी शेयर करने की बात सामने आई है।