Headlines
Loading...
J&K: चुपके से पंजाब ले जा रहे ट्रकों पर पुलिस की Surgical Strike, मचा हड़कंप...

J&K: चुपके से पंजाब ले जा रहे ट्रकों पर पुलिस की Surgical Strike, मचा हड़कंप...

जम्मू कश्मीर, कठुआ। जंगलों को बेरहमी से उजाड़ने वाले लकड़ी माफियाओं पर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात जसरोटा रेंज की वन विभाग टीम ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए आधी रात को लकड़ी से लदे दो बड़े ट्रकों को जब्त किया, जो अवैध रूप से पंजाब की ओर जा रहे थे।

यह कार्रवाई चडवाल मार्ग पर विशेष नाके के दौरान अंजाम दी गई, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, इन ट्रकों को केवल सांबा तक ही परिवहन की अनुमति थी, लेकिन यह लगभग 25 किलोमीटर आगे चुपचाप पंजाब की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। वन विभाग की सतर्कता के चलते टीम ने योजना बनाकर चडवाल के पास विशेष नाका लगाया और दोनों ट्रकों को पकड़ लिया।