PoK की वापसी ही एकमात्र मुद्दा... कश्मीर पर भारत का पाकिस्तान और अमेरिका को क्लीयर मैसेज... पीएम मोदी
सीजफायर के बाद पीओके को लेकर भारत ने बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने कहा है कि कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। अब केवल एक ही मुद्दा बचा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस करना। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। हमारा किसी और विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है'।
सूत्रों के मुताबिक, भारत का साफ कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. सेना को जवाब देने की पूरी छूट है. सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने आज भी पश्चिमी सीमा कमांडरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कमांडरों के साथ सीमा सुरक्षा की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार दिए. भारत का साफ कहना है कि पाकिस्तान के हर हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर से भारत के 3 मकसद पूरे
* ऑपरेशन सिंदूर से भारत के 3 मकसद पूरे हुए। पहला सैन्य मकसद ये कि पाकिस्तान को मिट्टी में मिला दिया। पाक को घुसकर मारा।
* उसके कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। 7 मई की स्ट्राइक में जैश को भारी नुकसान हुआ।
* बहावलपुर, मुदीरके, मुजफ्फाराबाद जैसे कैंप तबाह कर दिए गए. दूसरा राजनीतिक मकसद भी पूरा हुआ।
सिंधु जल संधि सीमा पार आतंकवाद से जुड़ी है। जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता, तब तक यह स्थगित रहेगी। तीसरा मकसद ये कि 'घुस के मारेंगे' यानी भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उस पर वॉर किया। उसके कई एयरबेस को भी तबाह कर दिया है।