Headlines
Loading...
'फिल्म नोएडा में और शूटिंग काशी में.', हाफ एन काउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, UP पुलिस को घेरते हुए दे डाला बड़ा बयान...

'फिल्म नोएडा में और शूटिंग काशी में.', हाफ एन काउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, UP पुलिस को घेरते हुए दे डाला बड़ा बयान...

ब्यूरो, लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई दफा योगी सरकार में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। कई दफा अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई को फर्जी करार दिया है। ऐसे में एक बार फिर सपा सुप्रीमो ने बनारस हाफ एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और गंभीर सवाल खड़े किए हैं। 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बनारस का हाफ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि फ़िल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है! ये मामला क्या है?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, माना कि ये एनकाउंटर हाफ़ था लेकिन आशा है कि मंहत जी के घर से चोरी हुआ 'पुश्तैनी धन', फ़ुल रिटर्न कर दिया जाएगा, इसमें से 'पुलिस धन' का प्रतिशत काटा नहीं जाएगा। ऐसी बरामदगी से उन विशेष कृपा प्राप्त अधिकारी जी के जीवन में भी आशा की किरण जागी होगी, कुछ समय पहले जिनके भ्रष्टकोष का ख़ज़ाना महाचोरी का शिकार हो गया था।