Headlines
Loading...
बाप 1 नंबरी, बेटी 10 नंबरी..अब्बा के साथ आई खातून ने तानी पेट्रोल पंप वाले पर पिस्टल.. कहा- 'इतनी गोलियां मारूंगी कि कोई पहचानेगा भी नहीं'...

बाप 1 नंबरी, बेटी 10 नंबरी..अब्बा के साथ आई खातून ने तानी पेट्रोल पंप वाले पर पिस्टल.. कहा- 'इतनी गोलियां मारूंगी कि कोई पहचानेगा भी नहीं'...

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक मुस्लिम लड़की की गुंडागर्दी का मामला समाने आया है। यहाँ एहसान खान की बिटिया ने पेट्रोल भरने वाले युवक पर पिस्टल तान दी है। जैसे-तैसे पीड़ित की जान बच पाई। घटना का वीडियो फुटेज भी वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले कर जाँच शुरू कर दी है। घटना रविवार (15 जून 2025) की है।

यह घटना हरदोई के थाना क्षेत्र बिलग्राम की है। यहाँ रविवार की शाम को जब एहसान खान की बिटिया पेट्रोल पंप सीएनजी भरवाने के लिए पहुंची तो कर्मचारी रजनीश कुमार ने सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। लेकिन इसी बात को लेकर एहसान खान और उनकी पत्नी नाराज हो गए और कर्मचारी से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एहसान की बेटी कार से बाहर निकली और गाड़ी से एक रिवॉल्वर निकालकर सीधे रजनीश के सीने पर तान दी।

युवती ने गुस्से में कर्मचारी को धमकी दी कि "इतनी गोलियां मारूंगी कि कोई पहचान नहीं करेगा।" यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार की ओर से शाहाबाद निवासी एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारी द्वारा दिए गए निर्देश सुरक्षा मानकों के अनुरूप थे और उसमें कोई गलत बात नहीं थी।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि रिवॉल्वर लाइसेंसी थी या अवैध और युवती के पास वह कैसे पहुंची। इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है।