बकरीद के त्योहार पर बधाई देने गए सपा सांसद, काफिले के 10 वाहनों का किया गया चालान...
श्रावस्ती लोकसभा के सपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा बकरीद त्योहार पर बधाई देने शुक्रवार को उतरौला गये थे। उनके काफिले में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने बताया कि चौराहे पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किये गये जिससे आमजन को काफी दिक्कत हो रही थी।
जांच में पाया गया कि वाहन को ऐसे खड़ा किया गया कि, जिससे जाम लग जाये। नागरिकों को दिक्कत हो रही थी। इससे सांसद लिखे दो वाहनों को छोड़कर बाकी का चालान कर दिया गया।
पुलिस की ओर से किये गये चालान में पूर्व विधायक मशहूद खां, राम सागर अकेला, सपा प्रदेश सचिव ओंकार नाथ पटेल, सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य तव्वक्ल हुसैन रिजवी, सपा नेता परवेज उमर, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा बहलोल नियाजी, जिला पंचायत सदस्य शाकिर महसूद, जिला पंचायत सदस्य राम दयाल यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. भानु त्रिपाठी समेत 10 सपा नेताओं के वाहन शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि त्योहार पर लोगों को बधाई देने पर भी अप्रत्यक्ष रूप से रोक लगाई जा रही है। वह पूरी कार्रवाई की जानकारी कर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, अभी वह अपनों को त्योहार की बधाई दे रहे हैं।