Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में रामनगर बवाल में 34 गिरफ्तार, जोगिया बस्ती में पसरा सन्नाटा, पुलिस पर भी हुआ था हमला...

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में रामनगर बवाल में 34 गिरफ्तार, जोगिया बस्ती में पसरा सन्नाटा, पुलिस पर भी हुआ था हमला...

प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर जोगियान बस्ती में हुए बवाल में रविवार को पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में आरोप है कि 41 नामजद व 15 अज्ञात उपद्रवियों ने सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर से पथराव किया।घटना के बाद बस्ती में सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाएं व पुरुष घर से फरार हैं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।

रानीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर जोगियान बस्ती में शनिवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर, सब्बल, राड व लाठी डंडे चले थे। पथराव से दोनों पक्ष के मकान के हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। सूचना पर दिलीपपुर, पट्टी, फतनपुर के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स रामनगर पहुंची। एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल को खुद घटनास्थल पहुंचना पड़ा। पुलिस ने रात भर दबिश देकर दोनों पक्षों से 34 लोगों को पकड़ लिया। रानीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों से 41 नामजद व 10-15 अज्ञात खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि गिरफ्तार 34 लोगों को जेल भेजा जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

ताज मोहम्मद , मोहम्मद रफीक, ताजुद्दीन , दरोगा, अमन , रईश अहमद,अली अहमद, महफूज खान, महफूज खान, मुन्ने , जावेद, सगीर अहमद, मोहम्मद दिलशाद, इरशाद अली, सलीम, मुसीम, मुमताज अली, मोहम्मद शेबू, मोहम्मद हनीफ, अरबाज, मोहम्मद नईम, सलमान, मोहम्मद शहजाद , शाहिद अली, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, मोहम्मद साहिल, अमजद निवासी रामनगर, कैफ हुसैन निवासी शाहपुर,प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के भनेवरा निवासी मोहम्मद नसीम, तिलई निवासी फिरोज, जौनपुर के मड़ियाही निवासी जावेद, पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जनपद के बागसोई थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी अबू और छत्तीसगढ़ के दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन शामिल हैं।

साहब मारपीट व पथराव में 50 लोग घायल हो गए हैं.. जल्दी आइए

रामनगर जोगियान बस्ती में शनिवार को घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पीआरवी टीम की एक गलती से पुलिस प्रशासन को हलाकान होना पड़ा। बताते हैं कि घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने रानीगंज थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह को बताया कि मारपीट व पथराव में 50 लोग घायल हुए हैं। जल्द आइए, यह सुनते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस के साथ पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे।