Headlines
Loading...
सस्पेंड दारोगा और एसटीएफ के बीच एनकाउंटर, AK 47 सहित भारी संख्या में हुआ हथियारों का जखीरा सहित लाखों ₹ कैश बरामद...

सस्पेंड दारोगा और एसटीएफ के बीच एनकाउंटर, AK 47 सहित भारी संख्या में हुआ हथियारों का जखीरा सहित लाखों ₹ कैश बरामद...

बिहार में एसटीएफ और निलंबित दारोगा के बीच मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि कई राउंड फायरिंग भी हुए। घटना समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा दियारा का है, जहां एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि निलंबित ASI सरोज सिंह के घर से 1. ए०के० 47, मैगजीन, 18 जिंदा कारतूस, एक इन्सास रायफल, 4 मैगजीन, 70 जिंदा कारतूस, एक कारबाईन, एक मैगजीनम, जिंदा कारतूस-12, एक 306 रायफल, 45 जिंदा कारतूस, चार खोखा, एक दुनाली रायफल बैरल, लगभग 01 करोड़ 10 लाख का जमीन का दस्तावेज, एक बुलेट, एक एप्पल आई फोन, एक सैमसंग फोन और 22 मुहर बरामद हुए हैं।

शुक्रवार की अहले सुबह बिहार पुलिस के निलंबित एएसआई सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर पर पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही सरोज सिंह के समर्थकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करते ही एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। अचानक हुए इस फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि एसटीएफ ने सरोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बीच पुलिस ने माइकिंग करते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। साथ ही एसटीएफ ने घोषणा करते हुए मोबाइल से किसी प्रकार का फोटो या वीडियो लेने से भी मना किया।

इस संबंध में एसटीएफ ने बताया कि मोहद्दीनगर थानान्तर्गत सुल्तानपुर के प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसी बात को लेकर जब जांच शुरू हुई तब जांच के दौरान यह पाया गया कि उनके विरूद्ध पूर्व से 09 आपराधिक मामलें दर्ज हैं। तदोपरांत इस आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए STF की विशष टीम एवं समस्तीपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात सरोज सिंह एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी पकड़े गये एवं अवैध आग्नेयास्त्र तथा अन्य सामान बरामद किया गया। इस प्रकार STF की त्वरित कार्रवाई से हत्या की घटना को विफल किया गया।

जानिए कौन है सरोज और उसके साथी

आरोपी सरोज सिंह समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर पूरब निवासी त्रिपुरारी सिंह का पुत्र है। पुलिस ने उसके साथ-साथ उसी के गांव के स्व० अनिरुद्ध सिंह के पुत्र परशुराम सिंह, परशुराम सिंह के पुत्र विश्वजीत सिंह, मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी राम पदार्थ यादव के पुत्र मुन्ना यादव और बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूथरी गांव निवासी रामानंद राय के पुत्र निशांत कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने क्या कुछ बरामद किया?

1. ए०के० 47-01
2. मैगजीन-01
3. जिंदा कारतूस-18
4. इन्सास रायफल-01
5. मैगजीन-04
6. जिंदा कारतूस-70
7. कारबाइन-01
8. मैगजीन-01
9. जिंदा कारतूस-12
10. रायफल-01
11. जिंदा कारतूस-45
12. खोखा-04
13. बुलेट (Royal Infiled)-01
14. जमीन का दस्तावेज लगभग 01 करोड़ 10 लाख का
15. दुनाली रायफल बैरल-01
16. Apple आई फोन-01
17. Sumsung फोन-01
18. मुहर-22

सरोज कुमार सिंह की निशानदेही पर STF एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना में कई जगहों पर छापामारी की गई है। इन जगहों से भी पुलिस को काफी कुछ बरामद हुआ है।

1. नकद-₹340000
2. नोट गिनने की मशीन
3. जमीन के कागजात (सरिता वाटिका के आवास संख्या-4बी से)
4. जमीन के कागजात से संबंधित Aggrement Paper मूल्य 11,00,000/- (ग्यारह लाख रूपये)
5. 40 जमीन Aggrement से संबंधित कागजात मूल्य 2,00,00,000/- (दो करोड़ रूपये)

पुलिस को पता लगी थी ये बड़ी जानकारी

दरअसल, एसटीएफ को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह को जान से मारने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए STF की विशष टीम एवं समस्तीपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात सरोज सिंह एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी पकड़े गये एवं अवैध आग्नेयास्त्र तथा अन्य सामान बरामद किया गया। इस प्रकार STF की त्वरित कार्रवई से हत्या की घटना को विफल किया गया।