Headlines
Loading...
आज अचानक सड़क पर उतर गया हेलीकॉप्टर, कार से हो गई टक्कर, वीडियो हुआ वायरल...

आज अचानक सड़क पर उतर गया हेलीकॉप्टर, कार से हो गई टक्कर, वीडियो हुआ वायरल...

Uttarakhand helicopter emergency landing: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से शनिवार को एक अनोखा और डरावना हादसा सामने आया, जिसने हड़कंप मचा दिया। एक निजी हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। 

घटना इतनी नजदीकी थी कि हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा सड़क पर खड़ी एक कार से टकरा गया। लेकिन, राहत वाली बात यह है कि इस पूरी घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

पायलट की सूझबूझ बनी जान बचाने की बड़ी वजह
उत्तराखंड के एडीजी कानून एवं व्यवस्था, वी मुरुगेशन ने बताया कि यह हादसा गुप्तकाशी इलाके में हुआ, जब पायलट ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी देखी और तुरंत ही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की। अफरा-तफरी के बीच हेलिकॉप्टर सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए। इस हादसे में हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन पर खड़ी कार से टकरा गया, जिसमें कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन उस वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था।

मुरुगेशन ने "केसरी न्यूज 24 मीडिया" को बताया कि हेलिकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था, जो सिरसी से केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। खराबी की वजह से पास के हेलीपैड के बजाय सड़क पर लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि डीजीसीए को घटना की सूचना दे दी गई है और बाकी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।