Headlines
Loading...
आईपीएल फ़ाइनल: श्रेयस की एक वो'आदत' जो कोहली के ख़्वाब पर पड़ सकती है भारी, जानें...

आईपीएल फ़ाइनल: श्रेयस की एक वो'आदत' जो कोहली के ख़्वाब पर पड़ सकती है भारी, जानें...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का फ़ाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगाविराट कोहली को पिछले 17 सालों से आईपीएल की ट्रॉफी का इंतज़ार है। सही मायनों में ये बीते 17 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भावनाओं से भरे रहे हैं और थोड़े निर्दयी भी रहे हैं। उनका फाइनल में सामना एक ऐसे कप्तान से होने जा रहा है, जिनके लिए फ़ाइनल में खेलना आदत सी है।

श्रेयस अय्यर ने पिछले पांच सालों में तीन टीमों-केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और अब पंजाब किंग्स को फ़ाइनल में पहुंचाया है। इसमें भी वह पिछले साल केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं।

आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स के फाइनल में पहुंचने से इतना तो तय हो गया है कि इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है।

आरसीबी चौथी बार फ़ाइनल में है। यह टीम 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रह चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स ने सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल खेला है, उस समय वह किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से खेला करती थी और फाइनल में केकेआर से हार गई थी।

विराट हैं आरसीबी की जान

विराट कोहली ने इस सीज़न में अपनी टीम आरसीबी के लिए अब तक 614 रन बनाए हैं।
आरसीबी हो या पंजाब किंग्स दोनों के पास ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा कुछ अच्छे मैच विनर हैं, पर फिर भी इस मैच को इन दोनों खिलाड़ियों के मुकाबले के तौर पर ही देखा जा रहा है।

असल में इन दोनों को अपनी टीमों की रीढ़ माना जाता है और इनके विकेट पर टिकने से मैच के मायने ही बदल जाते हैं।

विराट कोहली को आईपीएल में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है और वह इस बार भी टीम के लिए सबसे ज्यादा 614 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हालांकि, इस बार विराट का सहयोग करने वाले बल्लेबाजों में फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा भी शामिल हैं।

 
विराट को इन बल्लेबाजों का सहयोग मिलने का ही परिणाम है कि आरसीबी इस बार चैंपियनों की तरह खेली है। घर से बाहर तो वह अजेय बनी हुई है और फ़ाइनल घर से बाहर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, तो उनके अजेय रथ पर नकेल डाली जा सकेगी या नहीं, यह देखने वाला होगा।

श्रेयस: बड़े मैच का खिलाड़ी

आईपीएल के इस सीज़न में श्रेयस अय्यर अब तक छह अर्धशतकों के साथ 603 रन बना चुके हैं

श्रेयस अय्यर को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है और इस बात को वह क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेली पारी से साबित भी कर चुके हैं।

उन्होंने पंजाब किंग्स की टूटती उम्मीदों को अपनी 41 गेंदों में खेली गई 87 रनों की पारी से जीत में बदल दिया था।

श्रेयस ने इस पारी के दौरान दिखाया था कि वह ज़रूरत पड़ने पर आक्रामक अंदाज़ भी अपना सकते हैं, यह बात उन्होंने आठ छक्के लगाकर साबित कर दी.श्रेयस भी विराट की तरह इस सीजन में लगातार रन बना रहे हैं। वह अब तक छह अर्धशतकों से 603 रन बना चुके हैं। उनका औसत भी विराट के आसपास वाला 54.81 है। असल में इस सीजन में विराट और श्रेयस रन बनाने के मामले में पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

अय्यर लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज़ पर खड़े हैं। वह पिछले साल केकेआर के कप्तान रहते चैंपियन बन चुके हैं। वह अकेले कप्तान हैं, जो तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं।

यह मैदान दोनों को आता है रास

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। विराट ने इस मैदान पर छह मैच खेलकर 219 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रन है, जिसे उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।

श्रेयस ने इस मैदान पर तीन ही मैच खेले हैं और तीनों में अर्धशतक जमाकर 242 रन बनाए हैं। वह इस सत्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र तीन रनों से शतक चूक गए थे।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए तीन मुकाबलों में श्रेयस किसी भी मैच में रन नहीं बना सके जबकि विराट कोहली ने एक मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

इन पर भी रहेगा आरसीबी का दारोमदार

 इस सीज़न में आरसीबी के फिल साल्ट आक्रामक रूप में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं। ओपनर फिल साल्ट और पेस गेंदबाज जॉश हेज़लवुड के प्रदर्शन पर भी आरसीबी की सफलता निर्भर रहने वाली है।

साल्ट को पावरप्ले में अधिकतम प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। वह पिछले साल तक खेले फाफ डु प्लेसी की यादों को भुलाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 387 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 175 से ऊपर का है।

वह शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाकर विराट पर दवाब नहीं बनने देते हैं। जिस तरह उन्होंने मिचेल स्टार्क के खिलाफ पहले 30 रनों में से 24 बनाकर विराट को दबाव मुक्त बनाए रखा था।

फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन की दूसरी सबसे सफल जोड़ी है। पहली जोड़ी का तमगा गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और साई सुदर्शन के नाम है। साल्ट इस सीजन में आरसीबी के लिए विराट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक (चार) जमाने वाले हैं।

आरसीबी के इस सफर में जॉश हेजलवुड की गेंदबाजी की अहम भूमिका रही है। वह अब तक 11 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी रेट 8.30 है। उनकी घातक गेंदबाजी का स्वाद पंजाब किंग्स क्वालीफ़ायर-1 में चख चुकी है। इस मैच में उन्होंने पावरप्ले में जोश इंग्लिस और श्रेयस अय्यर के विकेट निकालकर जीत का मार्ग प्रशस्त किया था।

पंजाब की ओपनिंग जोड़ी में रंगत बदलने का माद्दा है 

पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं

प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी की पंजाब किंग्स की सफलता में अहम भूमिका रही है। यह जोड़ी इस सीजन में अपने आक्रामक अंदाज की वजह से बेहद चर्चा में रही है। इस जोड़ी ने ओपनिंग साझेदारी में 360 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।

इस जोड़ी के विस्फोटक अंदाज़ को केकेआर के खिलाफ बारिश के कारण धीमे हुए विकेट पर 120 रन की साझेदारी से समझा जा सकता है। यह साझेदारी मात्र 72 गेंदों में बन गई थी। प्रियांश आर्या तो शतक भी लगा चुके हैं और प्रभसिमरन शतक के करीब पहुंचे हैं।

यह जोड़ी पावरप्ले के यदि ओवर निकालने में सफल हो जाती है तो यह सामने वाली टीम से मैच को दूर ले जाने की क्षमता रखती है।

पहले प्रियांश आर्या के साथ जोश इंग्लिस के ओपनिंग करने की बात थी। पर श्रेयस चाहते थे कि प्रियांश के साथ प्रभसिमरन पारी की शुरुआत करें और उनका यह फैसला रंग दिखाने में सफल रहा है।