प्रयागराज : नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को गोली मारकर मोटर साइकिल सवार बदमाश हुए फरार.. हमला का कारण अभी अज्ञात...
प्रयागराज, 3 जून। नवाब गंज थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार दो बदमाश मंगलवार काे एक युवती को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस युवती को उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार में भर्ती कराया है। हालांकि उसे चिकित्सकों ने शहर के बड़े अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। पुलिस कहना है कि परिवार के लोग अभी कुछ भी नहीं बता रहें है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने मीडिया को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिव लाल का पूरा गांव निवासी मीना कुमारी (25) पुत्री नन्दलाल को उल्दा महेशगंज के समीप डाकखाने से घर जाते समय मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे और तमंचा से गोली मारकर फरार हो गए।
बदमाशों द्वारा एक महिला को गोली मारने के वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे उपचार के लिए तत्काल सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंचे है।
पुलिस कहना है कि मीना के हाथ में गोली लगी है। वारदात की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मीना डाक विभाग में डाकपाल के पद पर कार्यरत है। हमले की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।