Headlines
Loading...
रातभर से स्टार्ट थी कार, ड्राइवर सीट पर मृत पड़ा था कारोबारी; जांच के दौरान पुलिस को मिली  होश उड़ाने वाली चीजें...

रातभर से स्टार्ट थी कार, ड्राइवर सीट पर मृत पड़ा था कारोबारी; जांच के दौरान पुलिस को मिली होश उड़ाने वाली चीजें...

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के सेक्टर 15 में रहने वाले कारोबारी सिद्धार्थ की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। सोमवार सुबह उसका शव साउथ बाईपास पर आधार अस्पताल के सामने बालसमंद नहर के किनारे कार में मिला।कार के अंदर रैपर भी मिला है, जिसको नशा करने में इस्तेमाल किया गया। मृतक की कार भी स्टार्ट मिली। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को अवगत करवाया। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया।

रोहतक जाने के लिए निकला था घर से

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 में रहने वाला सिद्धार्थ बरवाला में राइस मिल्स चलाता था। सिद्धार्थ रविवार दोपहर दो बजे से रोहतक जाने की बात कह कार लेकर निकला था। उसके बाद वह रोहतक नहीं गया और आधार अस्पताल के सामने बालसमंद नहर के किनारे सड़क पर खड़ी कर ली।

करीब चार बजे सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी से वीडियो काल की। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ ने कार में बैठ कर रेपर के जरिए चिट्टे का नशा किया। रात भर कार स्टार्ट थी। सुबह सात बजे के करीब वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने कार में देखा कि एक युवक चालक वाली सीट पर बैठा हुआ है और कोई हरकत नहीं हो रही।

फिर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कार को देखा तो वह अंदर से लाक थी। उसके बाद कार का पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर कार के दरवाजे को खोला गया और युवक को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल लेकर आए।

इस बारे में स्वजन को अवगत कराया। जांच के दौरान पुलिस को कार से रैपर मिला है। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।