Headlines
Loading...
'मैं उनके बच्चों की मां हूं', श्रेयस अय्यर के प्यार में दीवानी हुई ये अभिनेत्री; कह दी ये बड़ी बात...

'मैं उनके बच्चों की मां हूं', श्रेयस अय्यर के प्यार में दीवानी हुई ये अभिनेत्री; कह दी ये बड़ी बात...

पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल 2025 का खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर की दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रही है। इसका ताजा उदाहरण है फिल्म अभिनेत्री एडिन रोज का बयान, जो उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा कि वह मन ही मन इस खिलाड़ी को अपना पति मान चुकी हैं और खुद को उनके बच्चों की मां मानती हैं।

 
'मैं खुद को उनके बच्चों की मां मानती हूं'

बिग बॉस 18 फेम अभिनेत्री एडिन रोज ने फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर पर बात की। उन्होंने बताया कि वह श्रेयस अय्यर को बहुत पसंद करती हैं। वह ऑन द स्पॉट उनसे शादी करना चाहती हैं। रोज ने कहा कि वह मन ही मन खुद को उनके बच्चों की मां मानती हैं।

अभिनेत्री एडिन रोज ने गिनाईं अय्यर की खूबियां

इस दौरान एडिन रोज ने श्रेयस की चार खूबियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि अय्यर लंबे हैं। इसके अलावा डार्क और हैंडसम हैं। उनकी बियर्ड (दाढ़ी) भी अच्छी है। वह भारत का प्रतिनिधित्व भी करते हैं और देश के लिए खेलते हैं। रोज ने कहा- 'मैं उनसे ऑन द स्पॉट शादी कर लूंगी। मुझे जो चार खूबियां चाहिए- वह लंबे हैं, डार्क और हैंडसम हैं, उनकी बियर्ड भी अच्छी है और मसल भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण वह हमारे देश के लिए खेलते हैं। वह मेरे पिता की तरह दक्षिण भारत से आते हैं। मैं मानती हूं कि मैं उनके बच्चों की मां हूं। मेरे हिसाब से मैं उनसे शादी कर चुकी हैं।'

तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में भले ही पंजाब खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन 2014 के बाद टीम पहली बार फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही। वह तीन अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं। श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ साल 2020 में और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2024 में आईपीएल फाइनल में पहुंच चुके हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले साल खिताब भी जीता था। अय्यर खुद को एक ऐसे कप्तान के रूप में स्थापित करने में कामयाब हुए जिसकी भारत को शायद भविष्य में आवश्यकता हो सकती है।