IPL 2025 से MI के बाहर होने के बाद टूट गए थे हार्दिक पंड्या, बुमराह-SKY ने संभाला...
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो चुका है। पंजाब के साथ खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या बेहद निराश नज़र आए। मुंबई के कप्तान के तौर पर ये उनका दूसरा सीज़न था. IPL ने मैच के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हार्दिक ज़मीन पर बैठकर रोते नज़र आ रहे हैं।
हार के बाद हार्दिक काफी देर तक ज़मीन पर बैठे रहे. ऐसा लग रहा था कि इस हार ने उन्हें तोड़ दिया है. बाद में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें उठाया और संभाला. इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्य कुमार यादव उन्हें संभालते नज़र आए।
श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में विराट कोहली की RCB और PBKS का मुकाबला होगा. पंजाब के फाइनल में जगह बनाते ही श्रेयस अय्यर के नाम एक यूनीक रिकॉर्ड बन गया है. श्रेयस अय्यर पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन टीमों को IPL फाइनल में पहुंचाया है. श्रेयस की कप्तानी में साल 2020 में दिल्ली फाइनल में पहुंची थी, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी और विनर बनी थी. इस साल वो पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने दिखाई खेल भावना
हार्दिक पंड्या को दुखी देख पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस उनके पास गए और कंधे पर हाथ रखकर उन्हें हिम्मत दी। हालांकि दोनों के बीच मैदान पर क्या बात हुई वो किसी को नहीं मालूम लेकिन खेल भावना का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया।