Headlines
Loading...
बकरीद पर भी बाज नहीं आया आसिम मुनीर, LoC पहुंचकर भारत के खिलाफ उगला जहर; सैनिकों को भड़काया...

बकरीद पर भी बाज नहीं आया आसिम मुनीर, LoC पहुंचकर भारत के खिलाफ उगला जहर; सैनिकों को भड़काया...

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को शनिवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के अग्रिम चौकियों पर देखा गया। मुनीर ने वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, उसने ईद-उल-अजहा के मौके पर जवानों के साथ समय बिताया और उनका मनोबल बढ़ाया। जनरल मुनीर ने इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की हौसला अफजाई की कोशिश की।

हालांकि बकरीद जैसे पाक मोके पर भी जनरल मुनीर भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आया। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ने हालिया संघर्ष में भारत को करारा जवाब दिया है और अपने जवानों की शहादत का पूरा बदला लिया है। उसने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के हमलों के जवाब में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

जनरल मुनीर ने इस दौरान एक बार फिर पाकिस्तान का कश्मीर वाला पुराना राग दोहराया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थन जारी रखेगा। उन्सने इसे पाकिस्तान की मूल नीति बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मुद्दे को संवेदनशीलता से लेने की अपील की।

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी सैन्य कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत के पलटवार से बेदम हो गया। वह अपने एयरबेस तक को भी भारतीय हमले से बचा नहीं पाया। दोनों देशों के बीच चार दिन तक सीमित युद्ध जैसी स्थिति बनी रही। आखिरकार 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

भारत ने बार-बार दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और रहेंगे। भारत सरकार का स्पष्ट रुख है कि इन क्षेत्रों पर कोई बाहरी दावा अस्वीकार्य है और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है।