MI vsPBKS Qualifier 2:साईं सुदर्शन के पास होगा IPL2025 की ऑरेंजकैप, तो प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप के मालिक, देखें टॉप 5 प्लेयर्स लिस्ट...
MI vs PBKS Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसको पंजाब (MI vs PBKS Qualifier 2) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया है। वहीं, इस मुकाबले की समाप्ति के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
MI vs PBKS Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसको पंजाब (MI vs PBKS Qualifier 2) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया है। वहीं, इस मुकाबले की समाप्ति के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में एमआई (MI vs PBKS Qualifier 2) के सूर्यकुमार यादव को जबरदस्त फायदा हुआ है।
ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट
आईपीएल 2025 में एलिमिनेट में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर होने वाली गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप की लिस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साईं ने इस सीजन 15 पारियों में 54.21 की शानदार औसत के साथ 759 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
सूर्या नंबर दो पर पहुंचे (MI vs PBKS Qualifier 2)
मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स (MI vs PBKS Qualifier 2) के विरुद्ध दूसरे क्वालीफायर में 44 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद वह ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में 717 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, गुजरात टाइटंस भले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके कप्तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की लिस्ट में 650 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 627 रन के साथ पांचवें नंबर पर कायम हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में 614 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। कोहली 3 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल खेलते दिखाई देंगे।
पर्पल कैप पर प्रसिद्ध का कब्जा
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। ऑरेंज कैप के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 15 पारियों में 25 विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 24 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर बैठे हुए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS Qualifier 2) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो चौथे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 21 विकेट के साथ मौजूद हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज साईं किशोर 19 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।