लखनऊ :: मां चंद्रिका देवी मंदिर में फिर बवाल.. प्रसाद नहीं लिया तो दुकानदारों ने SDM को ही धमकाया, बोला- 'कोई भी साहब हो पहले प्रसाद लो'...
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में बीते दिनों दर्शन के लिए पहुंचे एक परिवार के साथ दुकानदारों ने प्रसाद लेने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था और मामले के बाद मंदिर प्रशासन ने दुकानदारों को ऐसी घटना दोबारा न हो इसे लेकर सख्त निर्देश भी दिए थे।
ऐसी ही हरकत मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने एक बार फिर दोहराई। इस बार दुकानदारों ने प्रसाद लेने का दबाव किसी आम परिवार के साथ नहीं बल्कि मलिहाबाद SDM पर ही डालने का प्रयास किया। चंद्रिका देवी मंदिर के दुकानदारों की ओर से लगातार हो रही ऐसी हरकत मंदिर प्रशासन की ओर से किए जा रहे सुरक्षा के बड़े दावों पर सवाल खड़े कर रही है।
चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे मलिहाबाद SDM
आपको बता दें कि शनिवार को मलिहाबाद के एसडीएम अंकित कुमार बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन के लिए अपने वहां से पहुंचे थे। बताया जाता है कि मंदिर परिसर में दाखिल होने पर जैसे ही SDM अंकित के चालक ने वाहन रोका, अचानक राजनाथ सिंह नाम का एक दुकानदार उनकी गाड़ी के पास पहुंचा और उसने पहले प्रसाद खरीदने फिर गाड़ी पार्किंग में लगाने की बात कही। मौके पर वाहन चालक ने दुकानदार को गाड़ी में एसडीएम साहब के बैठे होने की जानकारी दी, लेकिन दुकानदार अपनी जिद पर अड़ गए।
मारपीट के लिए बुलाये और साथी, बोला- 'कोई भी साहब हों, पहले प्रसाद खरीदो'
बताया जाता है कि ड्राइवर की ओर से दुकानदार राजनाथ को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माना और हनक में बोला कि कोई भी साहब हों, पहले प्रसाद खरीदो फिर गाड़ी पार्किंग में लगाओ। इतना कहकर दुकानदार ने अपने दो और साथी बुला लिए फिर SDM व उनके ड्राइवर के साथ कहासुनी शुरू कर दी।
बात बढ़ती उससे पहले SDM ने बीकेटी थाने पर इस मामले की जानकारी दी। बीकेटी थाना प्रभारी ने बताया कि SDM से अभद्रता करने के मामले में राजनाथ सिंह, रूपेश यादव और दुर्गेश मिश्रा को हिरासत में किया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।