27 रनों पर ढेर होने के बाद वेस्टइंडीज में मचा हड़कंप, बोर्ड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, होने वाला है कुछ बड़ा?...
स्पोर्ट्स डेस्क, वाराणसी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय काफी बुरा चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रनों पर ढेर हो गई।
ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 176 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज में हड़कंप मच गया है और बोर्ड ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 143 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कमाल नहीं कर सकी और 121 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रनों की जरूरत थी, लेकिन ये टीम महज 27 रनों पर ही ढेर हो गई।
अध्यक्ष ने दिए निर्देश
इस हार से क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉक्टर किशोर शॉलो काफी दुखी हैं और उन्होंने तत्काल प्रभाव से एक इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाई है। उन्होंने एक लेटर लिख बताया है कि इस मीटिंग के लिए ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स और सर क्लाइव लॉयड को बुलाया गया है और उनके विचारों पर ध्यान भी दिया जाएगा। उन्होंने लिखा, "तुरंत उठाए गए कदम के तहत मैंने बोर्ड के क्रिकेट स्ट्रेटजी और ऑफिशियेटिंग कमेटी के चेयरमैन को निर्देश दिए हैं कि वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाएं।"
उन्होंने कहा, "चर्चा को मजबूत करने के लिए मैंने हमारे तीन महान बल्लेबाजों-सर क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को बुलाया है। यह तीनों शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रॉडशॉ के साथ बात करेंगे जो पहले से ही कमेटी का हिस्सा हैं।"
खिलाड़ियों और स्टाफ की उड़ेगी नींद
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष ने माना है कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ इस हार के बाद रात में सो नहीं पाएंगे। हालांकि, उन्होंने फैंस से अपील की है कि वह जरूरत पड़ने पर टीम के साथ खड़े रहेंगे। वेस्टइंडीज को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है।