वाह !! रे कलियुग :: बिहार में भाई ने भाई की ही सुपारी क्यों दे दी, 3 लाख रुपये देकर मरवा डाला, जानिए पूरी घटना...
बिहार में एक चचेरे भाई ने अपने ही भाई को सुपारी देकर मरवा दिया। मामला बेगसूराय जिले का है। यहां लोहियानगर थाना के बाघा दुर्गास्थान के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अमित कुमार को गोलियों से भून डाला। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि इसका सहयोगी प्रिंस कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया था।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में सिंघौल थाना के मचहा निवासी दिलीप सिंह का पुत्र सूरज कुमार, मटिहानी थाना के रामदीरी नकटी टोल निवासी शंकर पोद्दार का पुत्र शुभम कुमार व सिंघौल थाना के राजापुर निवासी मिंटू यादव का पुत्र दीपक कुमार का नाम शामिल हैं।
पुलिस ने इनलोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां, नकद 2.71 लाख 800 रुपये, दो मोबाइल, एक हेल्मेट, बाइक की एक चाबी, घटना के समय पहना गया दो शर्ट व दो लाल रंग के गमछे आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने पुलिस के समक्ष अमित कुमार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए परत दर परत हत्याकांड का राज खोला।
इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर अमित हत्याकांड का खुलासा हो गया। एसपी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया पत्रकारों के समक्ष मुखातिब थे। बदमाशों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एसपी ने बताया कि अमित की हत्या के लिए मृतक के चचेरा भाई राहुल कुमार ने सूरज कुमार को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। जबकि, राहुल के भाई प्रेम कुमार ने हेल्मेट पहनकर रेकी की थी। एसपी ने बताया कि पट्टीदारी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।
निशानदेही पर जमुई से तीन धराये
जख्मी शुभम की निशानदेही पर घटना में शामिल बदमाश सूरज कुमार, दीपक कुमार व सौरभ कुमार को जमुई पुलिस के सहयोग से दो मोबाइल फोन व नकद दो लाख 71 हजार 800 रुपये के साथ पकड़ा। निरूद्ध किए गए सूरज की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां, एक हेल्मेट, एक चाबी व कपड़े बरामद किये गये। हत्याकांड का खुलासा करने में सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार व लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम का सहयोग रहा।