Headlines
Loading...
वाह रे प्यार! 3 साल लिव इन में रहे, बीमार हुई पार्टनर तो हॉस्पिटल में छोड़ गया लवर; चली गई जान...

वाह रे प्यार! 3 साल लिव इन में रहे, बीमार हुई पार्टनर तो हॉस्पिटल में छोड़ गया लवर; चली गई जान...

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जिला अस्पताल में युवती के शव को छोड़कर भागने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर माधौगंज निवासी युवक चेतन को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, चेतन ही 3 दिन पहले युवती को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था जहां युवती का फर्जी नाम पता लिखवा कर भर्ती कराया था। युवती की मौत होने के बाद चेतन अस्पताल से भाग गया। 

मुरार जिला अस्पताल प्रशासन ने मुरार पुलिस को खबर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने रजिस्टर में दर्ज युवती के पते पर जाकर जांच की, तो पता फर्जी निकला। पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।

मामला मुरार जिला अस्पताल का है. यहां एक युवक एक युवती को इलाज के लिए लेकर पहुंचा था. लेकिन उसने युवती गलत नाम और पता लिखा दिया और युवती की हालत बिगड़ती देख अस्पताल से फरार हो गया. वहीं कुछ ही देर बाद युवती की मौत हो गई तो अस्पताल प्रशासन ने युवक को ढूंढने की कोशिश की. जब वो नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने युवक तक पहुंचने कि लिए जांच शुरू की लेकिन पता गलत होने से परेशानी बढ़ गई. आखिर में पुलिस ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें ऑटो से एक युवक और अन्य लोग युवती को अस्पताल में लेकर आते नजर आए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ऑटो चालक को दबोचा उसके बाद चेतन तक पहुंची।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया सच

पुलिस ने जब चेतन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो माधौगंज का रहने वाला है. युवती उसके साथ रिलेशन में रहती थी. युवती तीन साल पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिली थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, फिर वो मालनपुर में पति पत्नी की तरह रह रहे थे. रात में युवती को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया था, तो अपने मकान मालिक के साथ ऑटो से युवती को इलाज के लिए लाए थे, लेकिन युवती की मौत हो जाने से वो डर गया था. जिसके चलते वो अस्पताल से भाग गया था।

तीन आरोपी अरेस्ट

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मुरार पुलिस ने युवक चेतन, ऑटो चालक और मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है. वहीं युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत की वजह साफ होगी उसके बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।