Headlines
Loading...
3 साल तक नेत्रहीन बेटी से रेप करते रहे बाप व  दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवा दिया अबॉर्शन, आपको झकझोर देगी ये कहानी...

3 साल तक नेत्रहीन बेटी से रेप करते रहे बाप व दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवा दिया अबॉर्शन, आपको झकझोर देगी ये कहानी...

झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नेत्रहीन युवती ने अपने ही पिता और दो भाइयों पर तीन वर्षों तक बार-बार यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवती की मां भी इस अमानवीय कृत्य में शामिल थी - न केवल वह घटना से अवगत थी, बल्कि जब बेटी गर्भवती हुई, तो उसने चुपचाप उसका गर्भपात करवा दिया।

पीड़िता ने बरियातू थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पिता और दोनों भाइयों ने उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। यह सब तब होता रहा जब वह घर में ही रह रही थी और अपनी नेत्रहीनता के चलते पूरी तरह परिवार पर निर्भर थी।

जब युवती गर्भवती हो गई, तब उसकी मां ने इसे छुपाते हुए पांच महीने की गर्भवती अवस्था में ही उसका गर्भपात करवा दिया। मां ने न सिर्फ बेटी को चुप रहने के लिए मजबूर किया, बल्कि घटना को दबाने का हर संभव प्रयास किया।

मामले का खुलासा

घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने अपनी आपबीती एक पड़ोसी महिला को बताई। उस महिला ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवती के पिता, दोनों भाइयों और मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस और कानूनी कार्रवाई

बरियातू थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ की जा रही है।