पुराने या बंद पड़े फोन को कहें बाय, 40 मिनट के अंदर मिलेगा नया स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट की नई सर्विस...
Flipkart: अगर आप भी अपना पुराना फोन इस्तेमाल कर के बोर हो गए हैं और मार्किट में आए लेटेस्ट फोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपके लिए आज काम की खबर लाए हैं। अब मान लीजिए नया फोन आपने ले लिया लेकिन तभी एक बड़ा सवाल आ जाता है कि पुराने फोन का क्या किया जाए, क्योंकि उसे फेंक तो सकते नहीं।
अब घर बैठे मिलेगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट मिनट्स ने एक नई सर्विस शुरु की है. इस सर्विस के तहत ग्राहक अपने पुराने या खराब स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर अपने पुराने डिवाइस की सही कीमत जान सकेंगे, उसे घर से ही पिकअप करा सकेंगे और उसी दिन नए फोन की खरीद पर डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकेंगे।
इन सेहरों में शुरू हुई सर्विस
यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड एरिया में शुरू की गई है. जुलाई के अंत तक से इसे उन सभी शहरों में शुरू कर दिया जाएगा जहां फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस पहले से मौजूद है।
कैसे काम करती है Flipkart की नई सर्विस?
यह स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम फ्लिपकार्ट मिनट्स ऐप में ही दिया गया है. ऐप पर जाकर जब आप नया स्मार्टफोन खरीदेंगे तब आपको अपने पुराने फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स भरनी होगी. डिटेल्स देने के तुरंत बाद ही आपके पुराने डिवाइस का अनुमानित कीमत बता दी जाएगी. इसके बाद फ्लिपकार्ट का एक एक्सचेंज एक्सपर्ट कुछ ही समय में आपके घर पहुंच कर आपके पुराने फोन को चेक करेगा और फिर उसे अपने साथ ले जाएगा।
इसके बाद आपको नए स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील का लाभ मिलेगा. यह पूरा प्रोसेस 40 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाएगी. कमाल की बात यह है कि ग्राहक अपने पुराने या बंद पड़े स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और फोन की कंडीशन के अनुसार उन्हें अधिकतम 50 प्रतिशत तक एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।
ऐसे करें एक्सचेंज
सबसे पहले उस स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाएं जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
फिर वहां मौजूद एक्सचेंज विकल्प (Exchange Widget) को खोजें और ‘Check Price’ पर क्लिक करें।
अब अपने पुराने फोन का ब्रांड और मॉडल सिलेक्ट करें।
इसके बाद अपने पुराने डिवाइस की स्थिति (Condition) चुनें. इसके आधार पर आपको एक अनुमानित एक्सचेंज कीमत दिखाई देगा.
अगर कीमत ठीक लगे तो एक्सचेंज को कन्फर्म करें और नए स्मार्टफोन का ऑर्डर प्लेस करें।
फ्लिपकार्ट मिनट्स पर स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम सर्विस यूज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: जो नया स्मार्टफोन आप खरीदना चाहते हैं, उसके प्रोडक्ट पेज पर जाएं।
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके एक्सचेंज का ऑप्शन सर्च करें और चेक प्राइस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने पुराने फोन का ब्रांड एवं मॉडल सिलेक्ट करें।
स्टेप 4: फोन की कंडीशन सिलेक्ट करें। फोन की कंडीशन के हिसाब से आपको फोन की अनुमानित कीमत पता चल जाएगी।
स्टेप 5: एक्सचेंज कंफर्म करें और ऑर्डर प्लेस करें।