Headlines
Loading...
प्रयागराज: अतीक अहमद की बहन के दामाद व रिश्तेदार की 60 बीघा प्लाटिंग हुई ध्वस्त...

प्रयागराज: अतीक अहमद की बहन के दामाद व रिश्तेदार की 60 बीघा प्लाटिंग हुई ध्वस्त...

प्रयागराज। अतीक अहमद की बहन के दामाद खालिद जफर और रिश्तेदार जानू द्वारा बिना ले आउट पास कराए देवघाट, भीटी, सिलना आदि स्थानों पर की गई करीब 60 बीघा प्लाटिंग को पीडीए ने ध्वस्त करा दिया। साथ ही स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

अतीक की बहन का दामाद खालिद जफर उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। ईडी का छापा भी उसके यहां पड़ चुका है। पुलिस रिकार्ड में वह दो वर्ष से फरार है। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर पुरामुफ्ती, एयरपोर्ट और धूमनगंज, भीटी में उसकी प्लाटिंग चल रही है। इससे पीडीए अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठते रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि रावतपुर, दानुपुर, सलहापुर, सिलना, भीटी आदि स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पीडीए अफसरों की साठगांठ से ही की गई है। मीडिया ने मामला उठाया तो पीडीए के वीसी डा. अमित पाल शर्मा ने संज्ञान लिया। इसके बाद सोमवार को देवघाट रेलवे लाइन के समीप जानू और केसर सिंह द्वारा 20 बीघा में, भीटी उपरहार में डा. कामरान एवं जानू द्वारा 25 बीघा में की गई प्लाटिंग ध्वस्त करा दी। 

इसके अलावा नसीरपुर सिलना में 15 बीघा में खालिद जफर व अन्य के द्वारा की गई प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई।