Bhadohi Accident: चालक को झपकी आने से हाईवे पर दो ट्रक भिड़े, चालक और खलासी की मौत; लगा लंबा जाम...
भदोही। ऊंज थाना के नौधन गांव के पास हाईवे की दक्षिणी लेन पर गुरुवार रात एक बजे चालक को झपकी आने से दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें वाराणसी से कानपुर खराब बैटरी लेकर जा रहे ट्रक चालक मंगला विहार, चकेरी, कानपुर निवासी 45 वर्षीय चालक देवेंद्र यादव व भमौरा, चकिया चंदौली निवासी खलासी 38 वर्षीय इंद्रजीत नट की मौके पर मौत हो गई।जबकि टक्कर से पहले दूसरे ट्रक के चालक व खलासी कूदकर भाग निकले।
टक्कर से हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। क्रेन मंगाकर लगे ट्रकों को सड़क किनारे किया। इस बीच वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग गईं की जाम छुड़ाने में छह घंटे लग गए।
वाराणसी से खराब छोटी बड़ी बैटरी ट्रक में लादकर चालक देवेंद्र यादव कानपुर जा रहा था। नौधन गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी लगी और सामने प्रयागराज की ओर से प्याज लेकर आ रहे ट्रक में भिड़ गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि कानपुर जा रहे ट्रक चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया। प्रयागराज को ओर भीटी तक व वाराणसी की ओर गोपीगंज तक वाहनों की लाइन लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से खींचकर हाईवे के नीचे किया। जाम इतना लंबा था कि यातायात बहाल होने में छह घंटे लग गया। सुबह 6.45 बजे यातायात बहाल हुआ।