शिव-पार्वती बने हुए थे कलाकार, तभी असली नंदी ने कर दिया हमला, जान बचाकर भागने लगे लोग...
हमारे देश में लोग काफी धार्मिक हैं। ऐसे में लोग धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहते हैं। लोग धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान कई कलाकार देवी देवताओं या भगवान का भेष भी धारण करते हैं। कहीं पर एक ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन इस कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि वहां भगदड़ मच गई। इस वीडियो में भगवान को याद कर रहे भक्तों को अचानक ही अपनी आंखों के सामने ही भगवान नजर आ गए।
शिव-पार्वती बने हुए थे कलाकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक धार्मिक आयोजन का दृश्य नजर आ रहा है। वहां स्टेज भी बनाया गया था जिसमें कुछ कलाकार भगवान के भेष में लोगों को धर्म का महत्व समझा रहे थे। भक्त भी पूरी आत्मीयता से बैठे देख रहे थे। लेकिन इसी दौरान शिव-पार्वती बने कलाकारों की नजर दूसरी तरफ हो रही हलचल पर पड़ी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वहां हंगामा मच गया।
शिव पार्वती विवाह का चल रहा था मंचन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कलाकार शिव पार्वती बने हुए नजर आ रहे हैं। वहां पर शिव पार्वती विवाह का मंचन चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए वहां बैठे नजर आ रहे हैं। तभी दो बैल वहां आते हैं और कोहराम मचा देते हैं।
बैलों ने कर दिया अचानक अटैक
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शिव-पार्वती विवाह का मंचन चल रहा था तो पीछे से दो बैल दौड़ते हुए आए और उन्होंने कलाकारों के साथ ही साथ भक्तों के ऊपर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस अटैक से सभी घबरा गए और यहां-वहां दौड़ने लगे।