शादी के दो माह बाद कत्ल... पहली पत्नी को तलाक देकर पड़ोसी युवती से किया था दूसरा निकाह; अब मार डाला...
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला मुंडो वाला वार्ड 16 में सोमवार को एक युवती की उसके पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। दो माह पूर्व उसने अपनी पहली पत्नी थाना डिलारी के गांव जोगीपुरा निवासी को तलाक देकर दूसरी शादी मोहल्ले की युवती से की थी। हत्या के बाद वह घर में ताला लटका कर और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी इरशाद अहमद में बताया कि उसने अपनी बेटी मंतशा का निकाह मोहल्ले के ही उमर फारूक के साथ 26 मई 2025 को किया था। दोनों के घर के बीच की दूरी करीब 100 मीटर है। इरशाद का कहना है की शादी में कम दहेज देने को लेकर उसका दामाद उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था।
सोमवार को सुबह वह उसकी बेटी को लेकर घर आया था जिस पर उसने अपने दामाद उमर फारुख को समझाया था और खाली रहने की वजह कोई काम करने को कहा था। पता चला है कि उमर फारूक कभी-कभी मारुति वैन चलाता था। मंतशा कपड़े सिल कर घर का खर्च चलाती थी। इरशाद के अनुसार, दोपहर करीब 2:00 बजे उमर फारूक के पिता रईस अहमद ने उनके घर पर आकर बताया कि उनकी बेटी घर पर बेहोश पड़ी हुई है जिसका गला घोंटा गया था।
पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट होगा मौत का कारण : सीओ
नगर के मोहल्ला मुंडो वाला में मंतशा की मौत के मामले में सीओ रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी घटना के संबंध में मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर और मिली तहरीर के आधार पर घटना की कार्रवाई की जाएगी।
पिता बोले-बेटी के गले पर थे निशान
पिता इरशाद ने बताया कि उसने जाकर देखा तो उमर फारूख वहां नहीं था उसकी बेटी के गले पर निशान थे उनका अनुमान है कि उसकी बेटी की गला घोट कर हत्या की गई है। इरशाद ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर पहले नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे।
वहां उसने उसकी बेटी की हालत बहुत गंभीर बताई। जिस पर उन्होंने बेटी को लेकर काशीपुर के निजी अस्पताल में गए। वहां उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।
नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा
प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस उसके साथ मृतका के मायके पर पहुंचे। घटना के बारे में पुलिस ने मंतशा के पिता और अन्य लोगों से जानकारी ली। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मंतशा की मौत से उसकी मां शबनम जहां, बहन निशा और कहकशा, भाई अमीर हमजा का रोते हुए बुरा हाल था। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिए।