Headlines
Loading...
जनपद बागपत के कावड़ यात्रा मार्ग लधवाड़ी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति ने किया भोले बाबा का प्रसाद ठंडाई का वितरण...

जनपद बागपत के कावड़ यात्रा मार्ग लधवाड़ी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति ने किया भोले बाबा का प्रसाद ठंडाई का वितरण...

शिव शंकर कावड़ सेवा समिति में हुआ ठंडाई का वितरण

प्रस्तुति व प्रसारित :: केसरी न्यूज 24 मीडिया बागपत, उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट, विवेक जैन। जनपद बागपत के कावड़ यात्रा मार्ग लधवाड़ी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति बाकनेर स्वतंत्र नगर नरेला के सदस्य दिन-रात कावड़ियों की सेवा कर रहे है। कावड़ शिविर में सेवा प्रदान कर रहे सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली ने बताया कि भोलो की सेवा में आज प्रतिदिन चलने वाले भोजन के अलावा ठंडाई की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि ठंडाई, एक पारंपरिक भारतीय पेय, गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने और कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, पाचन में सुधार करता है। बताया कि भोलो की यात्रा में ऊर्जा भरने में ठंडाई बहुत फायदेमंद है। 

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली, अरविन्द त्यागी ठेकेदार नेथला, महेन्द्र सिंह, कृष्ण पुत्र राममेहर, प्रियदेव, राजीव खत्री, संदीप खत्री, इंटरनेशनल अवार्डी व महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जगपाल महाराज, रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार मुरथल, निखिल खत्री, प्रमोद आदि उपस्थित थे।