Headlines
Loading...
करुण नायर की जगह श्रेयस अय्यर को चौथे टेस्ट में लो, इस बल्लेबाज पर फूटा फैंस का गुस्सा...

करुण नायर की जगह श्रेयस अय्यर को चौथे टेस्ट में लो, इस बल्लेबाज पर फूटा फैंस का गुस्सा...

टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। एजबेस्टन, लीड्स के बाद अब वह लॉर्ड्स टेस्ट में भी नाकाम रहे हैं। उनकी 6 नाकामियों के बाद अब सोशल मीडिया पर फैन्स उन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।फैन्स तो यहाँ तक कहने लगे हैं कि इस खिलाड़ी की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलना चाहिए था। कई फैन्स के मुताबिक, करुण नायर का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है।

करुण नायर की बल्लेबाजी ने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है
 

करुण नायर की बल्लेबाजी से फैन्स ही नहीं, बल्कि दिग्गज भी हैरान हैं। दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन का मानना है कि करुण नायर दबाव में हैं, इसलिए वह अजीबोगरीब तरीके से आउट हो रहे हैं। करुण नायर के बारे में आर अश्विन ने यूट्यूब लाइव पर कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि करुण नायर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। एक बार फिर उन्होंने सीधी गेंद छोड़ दी। ये गलतियां सिर्फ दबाव में ही होती हैं।'

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे थे। करुण नायर को लगा कि गेंद बाहर की ओर स्विंग करेगी, लेकिन वह सीधी आई। बहुत बुरा लीव। ब्रायडन कार्स विकेट पाकर बहुत खुश हुए होंगे।' एथर्टन ने कहा कि करुण नायर पवेलियन छोर से बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद वहीं से अंदर की ओर आती है। ऐसे में करुण नायर का गेंद छोड़ने का फैसला अजीब था।

मौके गंवा रहे हैं करुण नायर

करुण नायर 8 साल बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब इस टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकले हैं। लीड्स टेस्ट में वह 0 और 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। एजबेस्टन टेस्ट में वह 31 और 26 रन ही बना सके और अब लॉर्ड्स टेस्ट में करुण नायर पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके। अब देखना यह है कि गौतम गंभीर और शुभमन गिल आगामी मैचों में करुण नायर को मौका देंगे या नहीं।