Headlines
Loading...
वाराणसी देर रात कैंट स्टेशन पहुंची स्पेशन ट्रेन, ट्रेन क्रू का माला पहनाकर स्वागत; भाजपाजनों ने दिखाई हरी झंडी...

वाराणसी देर रात कैंट स्टेशन पहुंची स्पेशन ट्रेन, ट्रेन क्रू का माला पहनाकर स्वागत; भाजपाजनों ने दिखाई हरी झंडी...

वाराणसी ब्यूरो। काशीवासियों को सौगात में मिली अमृत भारत शुक्रवार रात 11 बजे प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का माल्यार्पण कर भाजपाइयों द्वारा स्वागत किया गया। ढोल नगाड़े की थाप पर सभी यात्री थिरक उठे।

भागलपुर (बिहार) से बनकर चली गाड़ी संख्या-03435 अमृत भारत स्पेशल ट्रेन को मोतिहारी (बिहार) में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था। कैंट स्टेशन पर आंशिक ठहराव के बाद यह ट्रेन रात्रि 11.40 बजे रवाना हो गई।

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय और मेयर अशोक तिवारी ने भी हरी झंडी दिखाई। 

इस अवसर पर एडीआरएम बृजेश कुमार यादव, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने किया।

ट्रेन में हैं 22 कोच

इस नियमित ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था समेत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गाड़ी में 8 स्लीपर और 11 जनरल कोच, एक पैंट्री कार और दो एसएलआर हैं।

वाराणसी से गोमती नगर का किराया 245 रुपये

अमृत भारत एक्सप्रेस से वाराणसी से गोमती नगर लखनऊ का किराया 245 रुपए है, वहीं मालदा टाउन से वाराणसी तक स्लीपर क्लास का किराया 410 रुपये निर्धारित किया गया है। वाराणसी से अयोध्या धाम का किराया 165 रुपये चुकाने होंगे। जबकि इस रूट की अन्य ट्रेनों का किराया इन स्टेशनों का किराया क्रमश: 150 रुपये और 220 रुपये तक है।