Headlines
Loading...
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में आखिर क्यों बड़े शॉट नहीं खेले? वजह आई सामने...

रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में आखिर क्यों बड़े शॉट नहीं खेले? वजह आई सामने...

लार्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार मिली। इस हार की कई वजहें रही लेकिन पिछले 24 घंटे में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे जिन्होंने इसकी एक वजह रवींद्र जडेजा का जोखिम ना लेना भी बताया। अनिल कुंबले हों, सुनील गावस्कर हों या फिर सौरव गांगुली सभी ने ये बात कही कि अगर रवींद्र जडेजा अंत में थोड़ा जोखिम लेकर खेलते तो शायद टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट जीत जाती। 

अब इन्हीं दिग्गजों को चेतेश्वर पुजारा ने जवाब दिया है। पुजारा ने बताया है कि आखिर क्यों? रवींद्र जडेजा का लॉर्ड्स में बड़े शॉट खेलना बेहद मुश्किल था।

रवींद्र जडेजा ने क्यों लॉर्ड्स में बड़े शॉट नहीं खेले?

रवींद्र जडेजा के मुद्दे पर चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों लॉर्ड्स की पिच पर बड़े शॉट्स खेलने मुश्किल थे. पुजारा ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा उस पिच पर तेजी से नहीं खेल सकते थे. मुझे लगा कि गेंद सॉफ्ट हो गई थी और पिच भी काफी धीमी थी. जडेजा ने शायद सोचा कि साथ में टेलेंडर्स खेल रहे हैं और वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया लक्ष्य के करीब जा रही थी. टीम जब लक्ष्य के पास पहुंचती तो वो तेजी से खेल सकते थे. मेरे मुताबिक जडेजा ने अच्छी बैटिंग की. उस पिच पर रन बनाना मुश्किल था।‘

रवींद्र जडेजा क्या कर सकते थे?

चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि रवींद्र जडेजा उस पिच ये जरूर कर सकते थे कि वो गेंद को सामने खेलें. मिड ऑफ और कवर्स के बीच काफी गैप था. हालांकि यहां ये भी ध्यान देना होगा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उस तरह की लेंग्थ पर गेंदबाजी ही नहीं की। पुजारा के मुताबिक गेंद जब सॉफ्ट हुई तो उसे सामने खेलना भी आसान नहीं होता। पुजारा ने कहा कि वैसे एक बात तो माननी होगी कि जडेजा की बल्लेबाजी पहले से काफी अच्छी हुई है। पुजारा के मुताबिक पहले जडेजा स्पिनर्स के खिलाफ अच्छे थे और सीमर्स के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती थी लेकिन अब वो तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उतने ही मजबूत नजर आते हैं।

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा ने 6 पारियों में 109 के औसत से 327 रन बना लिए हैं। जडेजा ने टेस्ट सीरीज में लगातार चार अर्धशतक जमाए हैं। साफ है ये खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और अब टीम इंडिया चाहेगी कि मैनचेस्टर टेस्ट में भी उनका यही जलवा दिखाई दे।