'शादी तो तुमसे ही करूंगी, लेकिन पहले पति को मारना होगा', गर्भवती ने रची साजिश... प्रेमी के साथ मिलकर खेला खूनी खेल...
यूपी : अचलगंज (उन्नाव)। जाजमऊ क्षेत्र के इखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार, गर्भवती होने पर प्रेमी ने गर्भपात की बात कही तो उसने साथ रहने व शादी करने की जिद कर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। प्रेमी व महिला को जेल भेज दिया गया। तीसरे आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि इमरान की पत्नी शीबा ने पहले पति को छोड़ने के बाद इमरान से प्रेम विवाह किया था। ई-रिक्शा चलाने के साथ इमरान नशे का आदी था। जिससे घर का अच्छे से खर्च नहीं चल पाता था। तीन साल पहले इमरान की पत्नी शीबा अचलगंज के तुर्किहा बदरका निवासी फरमान उर्फ चुन्ना के संपर्क में आ गई। दोनों की मित्रता प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई। इमरान के घर से चले जाने के बाद फरमान उसके घर आने जाने लगा। इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया।
इधर, चार माह पहले इमरान से झगड़ा होने पर शीबा मायके चली गई। 16 जून को फरमान सऊदी से घर लौटा और शीबा के घर आने जाने लगा। इमरान को इसकी भनक लगी तो वह पत्नी शीबा को घर ले लाया। एक जुलाई को शीबा को खुद के प्रेमी से गर्भवती होने का पता चला। इस पर उसने प्रेमी फरमान से गर्भपात कराने की बात कही। शीबा गर्भपात के लिए तैयार नहीं हुई। उसने फरमान से शादी करने की बात कह पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
योजना के तहत फरमान ने अपने गांव के दोस्त रफीक कुरैसी उर्फ लल्ली की मदद ली। छह जुलाई की शाम इमरान को बुलाकर पहले गांजा फिर शराब पिलाई और उसके परिवार को दिखाने के लिए इमरान को उसके घर छोड़ आया। इसके बाद फरमान ने शीबा के फोन पर वॉट्सएप कॉल कर इमरान से बात की और उसे गांव के बाहर बुलाया।
इमरान पहुंचा तो उसे फिर से शराब पिलाई। नशे में होने पर फरमान और रफीक ने उसे बाइक में बैठाया और आठ किमी दूर अचलगंज क्षेत्र के सिटी ड्रेन नाला पुल पर ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद शव को ड्रेन में ही फेंक दिया। पुलिस ने मोबाइल की मदद से घटना का राजफाश कर दिया।
सीओ ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाली इमरान की पत्नी शीबा व उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरे आरोपित रफीक कुरैशी की तलाश की जा रही है। वहीं नाला के पास कचरे में फेंका गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी व स्वाट टीम शामिल रही।